योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 07 जून 2023 से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन 15 जून 2023 से आरंभ होगा। 15 जुलाई 2023 से युवाओं का आवेदन आरंभ होगा तथा 31 जुलाई 2023 से युवा, प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) की कार्यवाही होगी तथा 01 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। 1 माह प्रशिक्षण के उपरांत अर्थात् 1 सितंबर 2023 से युवाओं को राशि (स्टाइपेण्ड) का वितरण राज्य शाशन द्वारा किया जाएगा। उपरोक्त समस्त कार्यवाही योजना के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना सिखायागी।
युवाओं के लिए पंजीयन प्रक्रिया –
- सर्वप्रथम पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करें।
- आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से संबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें ।
- यदि आप पात्र अभ्यर्थी हैं तो अपनी समग्र आईडी दर्ज करें।
- समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करें ।
- आपकी समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट किये जाने पर आपको SMS के माध्यम से यूजरनेम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉगइन करवाया जायेगा ।
- अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करें।
- आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप किसी भी कोर्स को चुन सकते हैं।
- अभ्यर्थी अपने ट्रेनिंग करने के स्थान को चुन सकते हैं।
संस्था के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया-
- पोर्टल पर संस्था पंजीयन पर क्लिक करें।
- अधिकृत व्यक्ति की जानकारी दर्ज करें।
- स्व-घोषणा के बाद अपने संस्थान का GSTIN नंबर दर्ज करें ।
- मांगी गई अनिवार्य जानकारी को दर्ज करें।
- अपने एप्लीकेशन को सबमिट करें।
- आपके पंजीकृत मोबाइल नं. पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा।
- प्राप्त यूजर आईडी एवं पासवर्ड द्वारा संस्था लॉगइन कर सकेगी।
- लॉगिन के पश्चात संस्था की बेसिक जानकारी दर्ज करें।
- ईपीएफ नंबर (यदि हो तो) के द्वारा कुल कर्मचारियों कि संख्या दर्ज करें।
- सबकॉंट्रेक्टर की जानकारी दर्ज करें (यदि applicable हो)